भागलपुर, फरवरी 9 -- भागलपुर। शनिवार को इंटर परीक्षा को लेकर कई जगहों पर जाम की स्थिति रही। कोयला डिपो से लेकर शहीद भगत सिंह चौक तक शाम के समय में एक घंटा भीषण जाम लगा रहा। वेरायटी चौक पर भी शाम में जाम था। यहां पर भाजपा ने विजय जुलूस निकाला था। इस वजह से जाम की स्थिति रही। इंटर के कई परीक्षा केंद्रों पर भी जाम लगा रहा। यातायात इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जाम नहीं लगे, इसको लेकर जगह चिह्नित कर सिपाही की तैनाती की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...