धनबाद, नवम्बर 25 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। कोल इंडिया चेयरमैन ने वीसी के माध्यम से सोमवार को बीसीसीएल समेत अनुषंगी कंपनियों के साथ बैठक की। कोयला चोरी के खिलाफ कंपनियों को अपने स्तर से सख्ती बरतने को कहा गया। मालूम हो कि बीसीसीएल, सीसीएल और ईसीएल के क्षेत्रों में अवैध खनन और कोयला चोरी से संबंधित सिंडिकेट सक्रिय है। कोल कंपनियों को इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी बनाने और कोयला चोरी के खिलाफ कार्रवाई पर जोर दिया गया। सूत्रों की मानें तो कोयला कंपनियों की ओर से निकट भविष्य में कई स्तरों पर अवैध खनन और कोयला चोरी के खिलाफ कार्रवाई संभव है। मालूम हो कि झारखंड-बंगाल में कोयला चोरी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के 44 ठिकानों पर रेड हुई है। सूत्रों का कहना है कि उक्त रेड की गूंज कोल इंडिया तक है। हालांकि ईडी रेड में कोयला चोरी से संबंधि...