चतरा, जून 21 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। आम्रपाली चन्द्रगुप्त क्षेत्र के प्रभावित गांवों के बालिकाओं के बीच कोयला खदानों में सुरक्षा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह के आदेशानुसार आम्रपाली चन्द्रगुप्त क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर गाड़िलौंग टंडवा में एक विशेष चित्रकला प्रतियोगिता हुई, जिसमें स्कूली छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खदानों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा छात्राओं में रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना था। इस प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता तथा परियोजना सुरक्षा अधिकारी पी के मोहंती के द्वारा किया गया, जिन्होंने बताया कि कोयला खदानों में सुरक्षा एक अत्यंत गंभीर विषय है, और समाज के हर वर्ग को इसके प्रति ज...