सोनभद्र, सितम्बर 26 -- अनपरा,संवाददाता। कोलाकाता में गुरुवार की देर रात्रि तक चली जेबीसीसीआई-11 की मानकीकरण की छठवीं बैठक में कोयला कामगारों के पीएलआर (परफॉरमेंस लिंक्ड रिवार्ड) यानी बोनस पर मुहर लगा दी गई है। 2025 के लिए कोयला कामगारों को अब एक लाख तीन हजार रुपए बोनस तय किया गया है। समझौता पत्र पर यूनियन प्रतिनिधियों और प्रबन्धन ने संयुक्त हस्ताक्षर के बाद बनी इस सहमति को लेकर आदेश जारी कर दिये हैं। सीआईएल जेबीसीसीआई-11 की मानकीकरण समिति की छठवीं बैठक भारी गहमागहमी वाली रही। गुरुवार शाम लगभग पांच बजे बैठक शुरू हुई जिसमें हाईकोर्ट के निर्देश का अनुपालन करते हुए कोल इंडिया ने इंटक से जुड़े प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जिससे बैठक में सभी पांचों यूनियनों की शिरकत हो सकी। सीआईएल प्रबंधन ने 2024- 25 के कामकाज और वित्तीय स्थिति की रिपार्ट प्रस...