सोनभद्र, जुलाई 5 -- अनपरा/शक्तिनगर।संवाददाता लेबर कोड और कोयला क्षेत्र में बढ़ते निजीकरण के विरोध समेत तमाम मांगों को लेकर एनसीएल के चारों प्रमुख श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा ने आगामी 9 जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने को पूरी ताकत झोक दी है। एनसीएल की दुद्धीचुआ,खड़िया,अमलोरी,कृष्णशीला और बीना परियोजनाओं में टाइम आफिस पर गेट मीटिंग कर जमकर नारेबाजी की और हड़ताल को शतप्रतिशत सफल बनाने की अपील कोयला कर्मियों से की गयी। शनिवार को बीना टाइम आफिस समेत विभिन्न परियोजनाओं में संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों एनसीएल सिंगरौली सीटू के महामंत्री पी.एस.पांडेय, एसएमएस महामंत्री अशोक कुमार पांडेय, एटक (सीएमएस) महामंत्री अजय कुमार ने कहा की व्यापार आसान बनाने के नाम पर सरकार सिर्फ मजदूरों का शोषण कर रही है। नये चार लेबर कोड किसी भी दशा में मान्य नही है और...