धनबाद, सितम्बर 23 -- धनबाद, विशेष संवाददााता कोयला कर्मियों के बोनस निर्धारण को लेकर दिल्ली में सोमवार को होनेवाली मानकीकरण समिति की बैठक को देर शाम स्थगित करने का निर्णय लिया गया। इंटक मुद्दे पर कोलकाता हाईकोर्ट में मामला है। कोल इंडिया की अपील पर सोमवार को डबल बेंच ने सुनवाई के बाद फैसले को सुरक्षित रखा है। फाइनल निर्णय आने के बाद मानकीकरण समिति की बैठक पर कोल इंडिया की ओर से निर्णय लिया जाएगा। बैठक स्थगित होने के बाद सोमवार देर शाम को ही कई सदस्य लौट गए। मालूम हो कि कोलकाता हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने इंटक को मानकीकरण समिति की बैठक में शामिल करने का निर्देश दिया था। इसके बाद कोल इंडिया ने उक्त मुद्दे को लेकर डबल बेंच में अपील की थी। डबल बेंच ने फाइनल निर्णय आने तक बैठक को स्थगित रखने का निर्देश दिया है। इधर मानकीकरण समिति के कुछ सदस्यों ...