बोकारो, जनवरी 23 -- कथारा। कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार को सीसीएल प्रबंधन एवं क्षेत्रीय सलाहकार समिति (एसीसी) के सदस्यों के बीच महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक संजय कुमार ने व संचालन सूर्य प्रताप ने निभाया। स्वांग जारंगडीह व कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। महाप्रबंधक ने कहा कि सीसीएल मुख्यालय द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के लिए जो उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया गया है ,उसे हासिल करने के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मजदूरों का सामूहिक सहयोग अत्यंत आवश्यक है।वर्तमान में लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगभग 70 दिन शेष हैं और इस सीमित समय में उत्पादन को गति देने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना आवश्यक है। अधिकारियों को निर्देश दिया कि खदानों एवं वाशरियों में तकनीकी समस्याओं को प्राथमिक...