सोनभद्र, जुलाई 14 -- अनपरा,संवाददाता। कोयला अफसरों को अब स्मार्टफोन मिलेंगे। इसकी खरीदी के लिए भुगतान का आदेश जारी कर दिया गया। प्रत्येक अधिकारी को स्मार्टफोन के लिए उसके ग्रेड के अनुसार 30 से 60 हजार रुपए तक का भुगतान होगा। 30 अकटूबर, 2024 को कोल इंडिया बोर्ड की 472वीं बैठक में अधिकारियों को स्मार्टफोन की खरीदी के लिए भुगतान किए जाने की स्वीकृति मिली थी। स्मार्टफोन की सौगात स्थापना दिवस यानी एक नवम्बर, 2024 को मिलनी थी, लेकिन यूनियनों के विरोध के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब 8 माह बाद इस आशय का आदेश जारी किया गया है। इसका लाभ एनसीएल समेत कोल इंडिया एवं अनुषांगिक कंपनियों में नियोजित 15 हजार से अधिक अधिकारियों को मिलेगा। प्रबन्धन ने बताया है कि अन्य महारत्न पीएसयू में अधिकारियों को स्मार्टफोन योजना का लाभ मिल रहा है। कोल इंडिया में ...