धनबाद, जून 7 -- धनबाद, विशेष संवाददाता मानकीकरण समिति की तकनीकी उप-समिति की कैडर रिव्यू को लेकर कोलकाता में शुक्रवार को हुई बैठक में कोई निर्णय नहीं हो सका। ड्राफ्ट कमेटी की ओर से तैयार किए गए ड्राफ्ट पर चर्चा हुई। यूनियन प्रतिनिधियों ने बैठक में कुछ और समय की मांग की। कहा कि ड्राफ्ट रिपोर्ट का विस्तार से अध्ययन करना होगा। मालूम हो ड्राफ्ट कोल इंडिया के कर्मचारीयों के कॅरियर ग्रोथ के लिए बनाई गई इस ड्राफ्ट रिपोर्ट में कई पदनाम को खत्म किया जाएगा। अंग्रेजों के समय से निजी खदानों के दौर से चले आ रहे पदनाम अभी चल रहे हैं। बताया गया कि ड्राफ्ट रिपोर्ट पर विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में कोयला कर्मियों की राय भी ली जाएगी। इसके अलावा बैठक में बहुत ज्यादा बात नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...