देवघर, अगस्त 28 -- चितरा प्रतिनिधि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर कोयलांचल क्षेत्र पूरी तरह भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने विघ्न हर्ता भगवान श्री गणेश की आराधना पूरे उत्साह और उमंग के साथ की। वैदिक मंत्रोच्चार, ढोल-नगाड़ों और गणपति बप्पा मोरिया के गगनभेदी नारों से पूरा चितरा कोलियरी क्षेत्र गूंज उठा। टेढ़ी मोड़ स्थित जयहिंद क्लब भवानीपुर चितरा, जमुआ पंचायत का ताराबाद स्थित बजरंग युवा क्लब और तिलैया का न्यू इंडियन क्लब ने भव्य पंडाल सजाकर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की। पुरोहितों ने विधि-विधान और मंत्रोच्चार के बीच सिद्धिविनायक की पूजा अर्चना कराई। ताराबाद में गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। संध्या के समय भक्ति-भाव से ओतप्रोत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इसके ...