लातेहार, अगस्त 18 -- चंदवा, प्रतिनिधि। भाजपा नेता सह चंदवा पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रतिमा देवी के पति रोहित यादव ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए दूसरे प्रदेश काम करने गए एक पुत्र को उसकी मां के निधन के बाद अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए घर तक लाने का काम किया। गौरतलब हो कि प्रखंड के सुदूरवर्ती डुमारो पंचायत अंतर्गत बैलगड़ा गांव निवासी बिगनी मुंडाईन अपनी बेटी के घर सिसई गुमला गई थी। जहां शनिवार को सर्प दंश से उसकी मौत हो गई। बिजनी मुंडाईन का छोटा बेटा विक्की मुंडा जो कोयंबटूर में काम करता था। वह मां की मौत के बाद मां के अंतिम दर्शन के लिए आना चाहता था, लेकिन अर्थाभाव में वह घर नहीं आ पा रहा था। ग्रामीणों के माध्यम से इसकी सूचना रोहित यादव को लगी। उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए निजी खर्चे से प्लेन के माध्यम से विक्की मुंडा को मां के...