धनबाद, जुलाई 7 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। अंगारपथरा स्थित कच्छीकोठी कॉलोनी में सोमवार को कोल माइंस मजदूर यूनियन के समर्थकों ने पौधारोपण किया। इस दौरान फलदार व छायादार पौधे को लगाए गया। यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष उमेश ऋषि ने कहा कि आज के परिवेश में पौधारोपण बहुत ही जरूरी हो गई है। कहा कि खासकर कोयलांचल में इसकी काफी जरूरत है। कहा कि प्रत्येक ब्यक्ति को प्राथमिकता के आधार पर पौधारोपण करना चाहिये। कहा कि पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण की बहुत जरूरी है। जब तक पौधे नहीं लगाए जायेंगे तब तक मौसम ठीक समय पर नहीं होगा। कहा कि आज यही कारण है कि मौसम बिना समय का बदल जाते हैं। उन्होंने लगातार पौधा लगाने का संकल्प लिया। पर्यावरण संरक्षण समिति के सदस्य चरण कुमार, सविता देवी, कुसमी देवी, रंजीत वर्मा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...