मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुशहरी। थाना क्षेत्र के गोपालपुर तरौरा निवासी निजी स्कूल की शिक्षिका कोमल की हत्या मामले में उसके पिता कैलाश चौधरी ने थाना में गुरुवार को केस दर्ज कराया है। इसमें गांव के ही शिवशंकर ठाकुर के पुत्र बिट्टू उर्फ अमरजीत को नामजद और एक अज्ञात को आरोपित किया है। थानेदार सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। मोबाइल नंबर का सीडीआर खंगाला जा रहा है। इधर, मुशहरी प्रखंड चौक स्थित श्मशान घाट पर कोमल का अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उसके पिता कैलाश चौधरी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...