मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। भाजपा के बाद अब एनडीए के दूसरे घटक जदयू के दावेदार भी सामने आने लगे हैं। सीटों की रस्साकसी के बीच कोमल कुमारी ने मंगलवार को जदयू से सिंबल मिलने का दावा किया। कहा कि वे गायघाट से चुनाव लड़ेंगी। इससे पहले वह लोजपा की टिकट के लिए दावेदारी कर रही थी। लेकिन, एनडीए में गायघाट सीट जदयू की झोली में जाने के बाद जदयू ने उन्हें ही अपना उम्मीदवार बनाया है। कोमल वैशाली सांसद वीणा देवी और जदयू के एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह की बेटी है। जदयू से टिकट मिलने पर दोनों ने खुशी जतायी है। दावा किया कि कोमल गायघाट से रिकॉर्ड मत से चुनाव जीतेगी। इधर, कोमल ने 'हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि उन्हें जदयू पार्टी की ओर से सिंबल मिला है। 16 अक्टूबर को नामांकन करेंगी। उन्होंने बताया कि मैट्रिक तक की पढ़ाई बोडिंग स्कू...