मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सांसद वीणा देवी व एमएलसी दिनेश सिंह की पुत्री कोमल सिंह ने महज तीस साल की उम्र में विधायक बनकर जिले में कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। हालांकि, वह पिछली बार भी गायघाट सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं और तब निर्वाचित हुई रहतीं तो दरभंगा के अलीनगर सीट से भाजपा की मैथिली ठाकुर की तरह देश में सबसे कम उम्र का विधायक बनने का रिकॉड उनके नाम होता। इस बार भी वह जिले में सभी 11 सीटों में सबसे कम उम्र की विधायक चुनी गई हैं। हलफनामे में उनकी उम्र 30 वर्ष लिखी हुई है। वहीं उनसे दो साल ज्येष्ठ सकरा से जदयू के उम्मीदवार 32 साल के आदित्य कुमार हैं। उम्रदराज विधायकों में कुढ़नी के केदार व कांटी के अजीत उम्रदराज नवनिर्वाचित विधायकों की बात करें तो उनमें कुढ़नी से भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता व कांटी से जदयू के अ...