सहारनपुर, सितम्बर 29 -- बाबा हरिदास मार्ग स्थित एक धार्मिक स्थल वैष्णों धाम मंदिर के पास गंदा पानी व कीचड़ में उगे समुद्र सोख से एक कोबरा सांप निकल आया। गनीमत यह रही हैं कि सांप पर श्रद्धालुओं की निगाह पडने पर उसे लाठियां से बोरी में रेस्कयू कर जंगल में छुटवा दिया गया।इससे पूर्व भी गुड छप्पर मार्ग की दुकानों में कई बार सांप निकल चुके है। सेवादार मुरारी लाल बजाज ने बताया कि रविवार की रात में एक काला कोबरा मंदिर के पास सड़क पर आ गया। जो कुछ श्रद्धालुओं के पैरों के सामने भी आया। मगर उसने किसी को कुछ नही कहां। जिससे श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई। श्रद्धालुजन ने प्रशासन व नगरपालिका से खाली पड़ी जमीन को साफ करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...