रामगढ़, सितम्बर 10 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल बरका-सयाल एरिया को ओपन कास्ट खदानों में सुरक्षा, गुणवत्ता और उत्पादकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फाइव स्टार एचिवर्स अवार्ड से नवाजा गया है। इस उपलब्धि के पीछे क्षेत्र के महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व और दूरदर्शिता को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस पर कोलफील्ड मजदूर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय सचिव अशोक गुप्ता के नेतृत्व में जीएम अजय सिंह से मुलाकात कर उन्हें शॉल ओढ़ाने के बाद पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। यूनियन पदाधिकारियों ने इस सफलता को बरका-सयाल क्षेत्र के श्रमिकों और प्रबंधन की संयुक्त मेहनत का परिणाम बताया। वहीं सम्मान समारोह के दौरान यूनियन ने कोयला मजदूरों की पदोन्नति का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। इस पर महाप्रबंधक अजय सिंह ने आश्वासन दिया...