छपरा, अप्रैल 13 -- कोपा। राष्ट्रीय राज्य मार्ग एन एच 531 छपरा- सीवान मेन रोड पर कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला मंदिर के समीप कथित तौर पर एक सेना का जवान अपने तीन साथियों के साथ फर्जी डीटीओ बनकर ट्रक चालकों से वसूली कर रहा था। इस दौरान डराने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की गई जिसमें ट्रक चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। इस मामले में ट्रक चालक व कोपा थाना क्षेत्र के नवादा मठिया गांव निवासी लालमोहर राय के पुत्र मनु कुमार ने कोपा थाने में काण्ड संख्या-72/25 प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें तीन को अभियुक्त बनाया गया है। जानकारी के अनुसार छपरा से सीवान की तरफ बालू लेकर जा रहे एक ट्रक को कोपा थाने के नयका बाजार व बलडिहां गांव के बीच काले रंग की स्कोर्पियो पर सवार तीन युवकों ने रोक कर चालान की मांग की। युवकों ने चालक को धमकाया कि डीटीओ साहब से दिखा लो। इस बात...