छपरा, अगस्त 16 -- कोपा। थाना क्षेत्र के साधपुर व पियानो के चंवर स्थित तालाब से 30 वर्षीय युवक का सिर कटा शव बरामद किया गया। सूचना से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना पांच - छह दिनों पहले की लगती है। युवक का सिर गायब है। शव को देखकर लग रहा है कि उसकी हत्या काफी निर्मम तरीके से की गई होगी। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह शव को उपलाता देख स्थानीय ग्रामीणों ने शोर मचाया। उसके बाद कोपा पुलिस को सूचना दी गई। कोपा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पानी से बाहर निकाला। अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। युवक की हत्या पोखरे के समीप कर के युवक की कमर में प्लास्टिक की रस्सी से बोरी में मिट्टी भर कर बाध कर फेंका गया है। पोखरे के बगल से ही मिट्टी भी काटी गई है। शव बिल्कुल नंग धड़ंग अवस्था में था। पुलिस ने शव को कब्जे में ...