हजारीबाग, मई 22 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के कोनरा दरगाह मोहल्ला के मजार शरीफ़ प्रांगण में उर्स और कव्वाली प्रोग्राम को लेकर बैठक हुई। अध्यक्षता पंसस मो युसुफ और संचालन रिज़वान अली ने किया। उर्स और कव्वाली के सफल आयोजन किए सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया। अध्यक्ष भगवान केशरी सचिव रिज़वान अली, महासचिव मो इमरान एवं मो जियाउद्दीन अंसारी कोषाध्यक्ष मो सगीर उपाध्यक्ष मो इज़हार और मो ताबिश उपसचिव जियाउल हक और मो महताब मीडिया प्रभारी मो उस्मान और मो शोएब अख्तर को बनाया गया। संरक्षक बनाए गए हैं विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, जेएमएम नेता विनोद विश्वकर्मा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी,जिला परिषद के उपाध्यक्ष किशुन यादव, जिप सदस्य प्रीति गुप्ता , जिप प्रतिनिधि गणेश यादव, जिप प्रतिनिधि गुरूदेव गुप्ता, 20 सूत्री अध्यक्ष इक़बाल रजा, प्र...