बोकारो, सितम्बर 28 -- नावाडीह स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरमो-डुमरी मुख्य पथ में कोदवाडीह स्थित पटेल लाइन होटल से चोर होटल की खिड़की तोड़ कर होटल में रखे एक बकरा व एक सैमसंग का मोबाईल ले गए। होटल संचालक हीरालाल महतो ने थाना में लिखित जानकारी दे दी है। जिक्र किया कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की रात दुकान बंद कर मेरा पुत्र होटल के रूम में सोने चला गया। शनिवार सुबह चार बजे उठा तो देखा की होटल के आगे तरफ की खिड़की टूटी है और होटल के हॉल में रखा बकरा व मोबाईल नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...