गिरडीह, अगस्त 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में डीआरडीए निदेशक रंथू महतो ने सोमवार को मनरेगा, पीएम आवास, बिरसा हरित ग्राम, अबुआ आवास सहित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की बारी-बारी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कहा कि कार्यों में कोताही बरतनेवाले कर्मियों पर कार्रवाई होगी। कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करें और लोगों को इसका लाभ दें। उन्होंने बारी-बारी से सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की तथा मनरेगा के सभी आयामों में प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। योजनाओं के क्रियान्वयन व संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अबुआ आवास के तहत वित्तीय वर्ष 23-24 एवं 24-25 में दिए गए लक्ष्य, स्वीकृति, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त भुगतान, फेल्य...