बाराबंकी, अगस्त 30 -- देवा शरीफ। देवा थाना में दर्ज दहेज उत्पीड़न मुकदमे में फर्जी विवेचना अधिकारी बन कर जालसाज ने एक पक्ष से सात हजार रुपये ठग लिया। दूसरे पक्ष के पांच हजार रुपये नहीं देने पर उसे जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने एसपी से मामले की शिकायत की है। देवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया फर्जी कोतवाल बन कर ठगी करने वाले की तलाश की जा रही है। देवा कोतवाली के ग्राम सलेमपुर निवासी अबरार ने थाना फतेहपुर निवासी निसार आदि लोगों के विरुद्ध देवा कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा तीन दिन पहले लिखाया है। अबरार के लोगों का कहना है उनके मोबाइल पर एक फोन आया था। फोन करने वाले ने अपना नाम रणविजय सिंह कोतवाल बताया। बताया कि उसके मुकदमे की विवेचना वह स्वयं कर रहा है। आरोपियों को जेल भेजना है तो तुरंत पेटीएम के जरिए 10 हजार भेज दो। पीड़...