सुल्तानपुर, नवम्बर 22 -- सुलतानपुर। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले में स्थित भूमि पर स्टे आदेश के बावजूद निर्माण होने पर मुख्य राजस्व अधिकारी ने नगर कोतवाल को स्थगनादेश का पालन कराने का आदेश दिया है। आदर्श नगर निवासी ममता यादव पुत्री दूधनाथ ने एसडीएम सदर कोर्ट में मुकदमा दायर किया जिसमें पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया गया है। पीड़िता की याचिका पर कोर्ट ने नगर कोतवाल को स्टे आदेश का पालन कराने और शान्ति व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...