बरेली, सितम्बर 29 -- बवाल में शामिल उपद्रवियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में रविवार को पुलिस ने 15 उपद्रवियों को जेल भेजा और छह का शांतिभंग में चालान किया। इनके कब्जे से दो तमंचा, एक चाकू, कारतूस, खोका व ईंट-पत्थर के टुकड़े बरामद किए गए हैं। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे में रविवार को हजियापुर निवासी कोहिनूर, कांकरटोला निवासी अदनान उर्फ हसन, गुलामनगर निवासी साहिल, बाकरगंज निवासी सईद, बाकरगंज निवासी जुबैर कुरैशी, कुमार टाकीज के पास का सलमान, सीबीगंज में महेशपुरा का रेहान, बारादरी में कटीकुइयां निवासी अफरोज, किला में साहूकारा निवासी तकीम, सेमलखेड़ा का अरहान, मलूकपुर निवासी अहमद रजा, मो. फरहान रजा और अदनान रजा को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से दो तमंचा, एक चाकू, कारतूस, खोका व ईंट-पत्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.