चंदौली, नवम्बर 11 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले के महत्वपूर्ण शहर पीडीडीयू नगर में सोमवार को दिनभर जाम के दौरान वाहन सवार रेंगते रहे। कारण सोमवारी बाजार के बेलागाम दुकानदार और हाइवे निर्माण रहा। वही शहर के पूर्वी छोर पर रास्ते को वनवे कर दिये जाने से परेशानी और बढ़ गई थी। सबसे दुखद पहलु रहा कि यातायात के अधिकांश पुलिसकर्मी जाम छुड़ाने की जगह चालानी फोटो खींचने में मशगूल रहे। पीडीडीयू नगर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों के आवागमन का दबाव बना रहता है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आटो, टोटो सहित अन्य सवारी वाहनों का भी दबाव बना रहता है। आजकल नगर के पूर्वी छोर पर हाइवे निर्माण कार्य चल रहा है। इससे सड़क को वनवे कर दिया गया है। वही सोमवार की सुबह से ही शहर के पूर्वी छोर पर जाम की समस्या बनी रही। लेकिन दोपहर में वाहनों का दबाव ...