संभल, अक्टूबर 5 -- संभल। शहर के मोहल्ला देर में शनिवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया। जब कपड़ा व्यापारी संजीव अग्रवाल के घर चोर छत के रास्ते पहुंच गए। चोरों ने घर में घुसने के लिए लोहे का जाल काट डाला, लेकिन घरवालों की नींद टूटते ही मौके से फरार हो गए। हैरानी की बात ये है कि ये पूरा मामला कोतवाली से महज 300 मीटर की दूरी पर हुआ। बता दें, बीते महीने कोतवाली के ठीक सामने ही लाखों की चोरी हो चुकी है और अब तक उस केस का भी कोई खुलासा नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा - "जब कोतवाली के आसपास ही चोर बेखौफ हैं, तो आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस करे?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...