लखनऊ, अगस्त 8 -- मोहनलालगंज। संवाददात एसीपी दफ्तर व कोतवाली में शुक्रवार को रक्षा बंधन धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र की आचार्य बहनों व कई गांव से आई महिलाओं ने एसीपी रजनीश वर्मा समेत कोतवाली में सभी को राखी बांधी। रक्षा बंधन पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के चलते बहनों के पास राखी बंधवाने न जा पाने के चलते बीते कई वर्षो से मोहनलालगंज कोतवाली व एसीपी दफ्तर में एक दिन पहले रक्षा बंधन मनाया जाता है। जिसमें क्षेत्र की महिलाएं व एकल अभियान की आचार्य बहनें राखी बांधती है। इस मौके पर एसीपी ने बहनों को आर्शीवाद एवं शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षा का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...