पीलीभीत, नवम्बर 12 -- पूरनपुर। पार्किंग की व्यवस्था न होने से सड़कों पर आए दिन जाम लगता है। इससे राहगीर परेशान होते हैं। उन्होंने कस्बे में पार्किंग की व्यवस्था कराने की मांग की है। जाम में मंगलवार को एंबुलेंस भी फंसी रही लेकिन इसपर किसी का ध्यान नहीं गया। नगर में जाम की समस्या का निराकरण नहीं हो पा रही है। आए दिन कोतवाली, स्टेशन रोड के अलावा मेन मार्केट में जाम की स्थित बनी रहती है। मंगलवार को कोतवाली रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एक बार फिर वाहनों का लंबा जाम लग गया। इस जाम में तीन एंबुलेस और एक स्कूल बस काफी देर तक फंसी रही। इससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुला। नगर में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। लोगो ने पार्किंग की व्यवस्था कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...