मुजफ्फर नगर, मई 19 -- सोमवार को कोतवाली में भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष ललित त्यागी के नेत्तृव में कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक ने यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ गलत बयानाबाजी की है। यूनियन के पदाधिकारियों ने आरोपी गिरफ्तारी की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने एसएसपी के नाम कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा को ज्ञापन दिया है। इस दौरान कपिल सोम, दीपांकर चौहान,कययूम अंसारी, सचिन चौधरी,प्रमेन्द्र ढाका,आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...