हरिद्वार, फरवरी 18 -- हरिद्वार। शारदीय कांवड़ यात्रा शुरू होने के साथ ही शहर कोतवाली पुलिस ने अतिक्रमण हटाया। कोतवाली से लेकर अपर रोड तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान दुकानों के बाहर नालों पर फड़ लगाने वालों के अलावा अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। करीब 195 अतिक्रमणों को हटाया गया है। शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मेले का सर्वाधिक दबाव हरिद्वार शहर पर रहता है। भीड़ के दौरान व्यवस्था बनी रहे, इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी को चेतावनी दी जा चुकी है। फिर किसी ने अतिक्रमण किया तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...