मैनपुरी, अगस्त 9 -- कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अजय कुमार पुत्र जगनिवास ने तहरीर देकर शिकायत की कि वह आईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मुंबई महिन्द्रा कंपनी में उत्पादों की सूचनाओं का संकलन करता है। मैनपुरी के कुछ दुकानदार महिन्द्रा के पार्टस बेच रहे हैं। इसकी सूचना पाकर उसने आठ अगस्त को पुलिस की मदद से चेकिंग कराई तो राघवेंद्र सिंह पुत्र गोपाल निवासी आवास विकास कालोनी, नरेंद्र शाक्य पुत्र तुकमान निवासी चौधरी ऑटो मोबाइल्स कोतवाली, सरदार अनूप सिंह पुत्र महेंद्र निवासी हिन्दुस्तान ऑटो मोबाइल मैनपुरी, आशीष पुत्र सोबरन सिंह निवासी भारत ऑटो पार्ट्स कोतवाली मैनपुरी को महिन्द्रा कंपनी के नकली एयर फिल्टर, ऑयल फिल्टर, किट फिल्टर, बैरिंग क्लच, आउटपुट शॉट आदि सामान बेचते हुए पाया। इनकी दुकानों से ये सामान बरामद किया गया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने उपरो...