रुडकी, जुलाई 16 -- लक्सर कोतवाली में बुधवार को हरेला पर्व पर सीओ नताशा सिंह और कोतवाल राजीव रौथाण ने कहा कि धरती पर मनुष्य का अस्तित्व सलामत रहे इसलिए पेड़ों को बचाए रखना आवश्यक है। हरेला पर्व हमें यही संदेश देता है। उन्होंने सभी से साल में कम से कम एक पेड़ लगाकर उसका संरक्षण करने का आह्वान किया। उन्होंने कोतवाली परिसर में छायादार और फलदार पौधे भी रोपे। इस मौके पर एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई विपिन कुमार, कमलकांत रतूड़ी, दीपक चौधरी, वीरेंद्र सिंह नेगी, डिंपल जोशी आदि भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...