मधुबनी, सितम्बर 22 -- मधुबनी। शहर के कोतवाली चौक से लापता हुई 24 वर्षीय युवती को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सकरी से बरामद कर लिया। शनिवार शाम वह अचानक गायब हो गई थी। देर शाम परिजनों ने नगर थाना में लड़की के अगवा होने का मामला दर्ज कराया था। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि रविवार अहले सुबह पुलिस ने सकरी से युवती को बरामद कर लिया। परिजनों ने युवती के मंदबुद्धि का होना बताया था। वह कोतवाली चौक के पास स्थित एक मोहल्ला में अपने ननिहाल में रहती थी। देर शाम परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान एवं टेक्निकल सेल की मदद से युवती को बरामद किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि कोर्ट में युवती का बयान दर्ज होने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है युवती सकरी कैसे पहुंची इसकी जांच की जा रही है। युव...