उन्नाव, जनवरी 31 -- मोहान, संवाददाता। हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया की मौला बांकीपुर गांव निवासी एक घर के पीछे नवनिर्मित मस्जिद का कार्य चल रहा है, जिस कारण सांप्रदायिक सौहार्द खराब होने की आशंका है। इसके पहले भी कार्य किया गया था जिसपर प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई की थी। इस संबंध में कोतवाल संदीप शुक्ला ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला हैं, जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...