बुलंदशहर, अगस्त 18 -- सिकंदराबाद। कोतवाली के बाहर से बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। नगर के मोहल्ला रिसालदारान निवासी इंतजार ने बताया कि शनिवार की शाम वह अपनी बाइक को कोतवाली के बाहर खड़ी कर सड़क के दूसरी ओर दुकान से सामान लेने के लिए चले गए। दस मिनट बाद जब वह वापस लौटे तो उनकी बाइक वहा से गायब थी। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देते हुए बाइक को बरामद करने की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...