कटिहार, अगस्त 14 -- कटिहार। कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर फुलवरिया पेट्रोल पंप के समीप और नियंत्रित सड़क के गड्ढे में पलटी। इस घटना में चालक-उपचालक बाल-बाल बच गए। चालक विक्की कुमार बख्तियारपुर का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि पटना से माल लेकर कटिहार जा रहा था। फुलवरिया चौक पर महिला को बचाने में ट्रक अनियंत्रित हुए गड्ढे में पलट गया। मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी पहुंच कर बचाओ और राहत कार्य में जुटे। पुलिस पदाधिकारी के द्वारा किरान मगवा कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को खड़ी कर लदा समान दूसरे ट्रक पर लोड कर गन्तव्य स्थान के लिए भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...