बगहा, नवम्बर 1 -- बेतिया,हमारे संवाददाात। समाहरणालय के सभागार में शनिवार को विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक सहित सभी निर्वाची पदाधिकारी, कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को पूर्णत: स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर व्यापक समीक्षा की गई। सामान्य प्रेक्षकों ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (एमसीसी) का उल्लंघन किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई राजनीतिक दल, प्रत्याशी या व्यक्ति एमसीसी का उल्लंघन करता ...