उन्नाव, दिसम्बर 12 -- उन्नाव। जनपद में 1.25 लाख कोडीन युक्त सीरप की खरीद करने के आरोपी का अबतक पता नहीं चल सका है। इससे पहले ही जनपद में एक और नशीली दवा की बड़ी खेप आने की संभावना जताई जा रही है। औषधि विभाग ने कानपुर की एक फर्म से दवा खरीद करने वाले दुकानदारों को पत्र भेजकर पांच दिन के भीतर दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत होने के निदे्रश दिए हैं। ट्रामाडोल ओपिऑइड समूह की पेनकिलर दवा है, जो ऑपरेशन के बाद, गंभीर चोट, कैंसर या पुराना जोड़ों के दर्द से पीड़ित मरीजों को दी जाती है। यह दवा मस्तिष्क में दर्द के सिग्नल को कम कर मरीज को राहत देती है। हालांकि डॉक्टर मरीजों को दवा तब देते हैं जब सामान्य पैरासीटामॉल या एनएसएसआईडी काम नहीं करती है। इसे डॉक्टर की कड़ी निगरानी में सीमित अवधि के लिए इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। हालांकि कई जगहों पर यह गोली दर...