लखनऊ, दिसम्बर 5 -- राज्य सरकार अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है। एफएसडीए द्वारा प्रदेशभर में कोडीनयुक्त कफ सिरप और नॉरकोटिक्स श्रेणी की औषधियों के अवैध भंडारण, क्रय-विक्रय और वितरण पर रोक के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। प्रदेशभर में लाखों की अवैध नॉरकोटिक और कोडीनयुक्त औषधियां अब तक जब्त करते हुए 128 एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें आधा दर्जन से अधिक को गिरफ्तार किया गया। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डा. रोशन जैकब ने बताया कि पूरे प्रदेश में अब तक प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण व छापेमारी कर लाखों की औषधियां सीज की गईं हैं। जांच में संदिग्ध पाए गए अभिलेखों की अग्रिम विवेचना तक दो दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोरों पर कोडीनयुक्त सिरप एवं नॉरकोटिक औषधियों की बिक्री पर रोक लगाई गई है। अवैध रूप से नकली एवं नशे में इस्तेमाल होने...