सहरसा, अगस्त 30 -- पतरघट। अपर थाना अध्यक्ष ने थानाध्यक्ष का प्रभार लेते ही गुरुवार को विशेष समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र में अबैध शराब तस्कर के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई किया। इस कार्रवाई से नशेड़ी, शराब तस्कर एवं संदिग्ध लोगों के बीच भय का माहौल बना है। अपर थाना अध्यक्ष सह प्रभारी थानाध्यक्ष डोली रानी ने बताया कि गुरुवार की रात विशेष समकालीन अभियान के तहत सअनि विष्णुदेव कुमार मोदी गोलमा गया भगत चौक से तस्कर मनीष कुमार के घर छापेमारी कर 100 एमएल का 7 बोतल कोडिनयुक विसकप सिरफ बरामद करते तस्कर मनीष कुमार को गिरफ्तार किया। वहीं पुअनि दयानंद सिंह ने कोर्ट वारंटी गोलमा वार्ड 10 निवासी भारत प्रसाद सिंह, कपसिया वार्ड 14 निवासी पुटूर सादा, सखौड़ी वार्ड 8 निवासी तसलिम मियां को गिरफ्तार किया। सभी गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।...