पूर्णिया, मार्च 22 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। 745.2 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप के साथ सरसी पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। बरामद कफ सिरप का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग तेरह लाख रूपये आंका जा रहा है। आरोपी की पहचान सरसी थाना के पारसमणि निवासी मो अखलाक आलम के रूप में हुई है। सरसी थाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ हुलास कुमार ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होली पर्व में बिक्री करने के उद्देश्य से आरोपी ने अपने घर में कफ सिरप की बड़ी खेप का स्टाक कर रखा है। मामले की सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दी गई। जिसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में सरसी थानाध्यक्ष मनीषचन्द्र यादव, पुअनि विकास कुमार, पुअनि प्रभात कुमार रंजन, सअनि रितेश कुमार एवं अन्य पुलिस बल के साथ गठित टीम ने बताए गए स्थान पर विधिवत छापेमारी की।...