मधुबनी, मई 8 -- जयनगर, एसं। एसएसबी 48वीं बटालियन के उप कमांडेंट विवेक ओझा के नेतृत्व में जवानो ने शहर के पटनागद्दी चौक निकट एक थौक दवा दुकान पर छापेमारी की। जहां से भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफसीरफ,नशा में प्रयुक्त वाली प्रतिबंधित टेबलेट, इंजेक्शन समेत एकलाख 65 हजार रूपये बरामद किये है। उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि गुप्त सुचना पर कमला बीओपी प्रभारी निर्देशन में बिहार पुलिस के साथ एक विशेष संयुक्त गश्ती अभियान के चलायी गयी। पटनागद्दी चौक के निकट छापेमारी में धंधेबाज बासोपट्टी थाना क्षेत्र के छतौनी निवासी रितेश कुमार सिंह के प्रतिष्ठान व गोदाम से सौ एमएल की 2764 बोतले कोडिनयुक्त कफ सीरफ बरामद किया गया। जिसका प्रयोग नशीली दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है। स्पास्मो प्रोक्सोभान पल्स,नेट्रोसन 10,आई पल्स 10 नामक नींद व नशीली टेबलेट्स की ...