कोडरमा, नवम्बर 29 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा स्टेशन पर बस स्टैंड की ओर लगायी गयी लिफ्ट एक बार फिर से यात्रियों के लिए सिरदर्द बन गयी है। लंबे समय से यह लिफ्ट महज दिखावे की वस्तु बनकर रह गयी है। अक्सर खराब रहने के कारण बीमार, बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने पूर्व में भी इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद लिफ्ट की मरम्मत कराई गई थी। लेकिन यात्रियों का कहना है कि मेंटेनेंस कंपनी द्वारा केवल खानापूर्ति की गई, जिसके चलते लिफ्ट कुछ ही दिनों में पुनः खराब हो गयी। शनिवार की रात भी ऐसा ही दृश्य देखने को मिला, जब मरकच्चो निवासी वकील सिंह अपनी बीमार वृद्ध मां को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने के लिए स्टेशन पहुंचे। लिफ्ट बंद होने के कारण उन्हें प्लेटफार्म पर...