कोडरमा, फरवरी 26 -- कोडरमा संवाददाता । मिशन वात्सल्य योजना के तहत बच्चों की उत्तरजीविता, विकास, संरंक्षण और उनकी भागीदारी को लेकर लोकाई पंचायत भवन में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिला जन संपर्क शाखा और संस्था समर्पण द्वारा आयोजित कार्यशाला में लोकाई, इंदरवा, पुरनानगर आदि पंचायतों से कुल 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सेमिनार के जरिए बाल विवाह, बाल अपराध, भ्रूण हिंसा आदि की रोकथाम के उपायों पर चर्चा कर पंचायतों को इस मुद्दे से हमेशा से मुक्त करने का संकल्प लिया गया। बता दें कि समर्पण द्वारा इस मुद्दे पर सभी छ: प्रखंडों में सेमिनार का आयोजन किया गया। सतगावां और जयनगर के डंडाडीह में आयोजित सेमिनार में संस्थागत देखरेख पदाधिकारी राखी भदानी, जन जाग्रति मुक्ति सेना के संस्थापक सूरज कुमार उजाला, यूनिसेफ के जिला परियोजना समन्...