कोडरमा, अगस्त 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। पुलिस अधीक्षक कोडरमा के निर्देश पर जिलेभर में पांच अगस्त की रात को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य अपराध की रोकथाम और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था। अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। वाहनों की जांच के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और तलाशी ली गई। अभियान के दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन पर कई स्थानों पर अभियोजन की कार्रवाई की गई। कोडरमा पुलिस ने इस अभियान के माध्यम से आम जनता में सुरक्षा का संदेश देते हुए अपराधियों को कड़ा संकेत दिया है कि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को ब...