कोडरमा, सितम्बर 21 -- कोडरमा। बागीटांड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में पतंजलि परिवार युवा भारत, हरिद्वार के तत्वावधान में 45वीं झारखंड बटालियन एनसीसी के तहत निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व कमांडिंग ऑफिसर करनल विजय कुमार ने किया। उद्घाटन महामृत्युंजय मंत्रो के साथ योगाचार्य सुषमा सुमन ने किया। योगाचार्य सुषमा सुमन और प्रदीप कुमार सुमन ने प्रतिभागियों को योग के महत्व, प्राणायाम और स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दी। करनल विजय कुमार ने कहा कि योग बच्चों में ऊर्जा, फुर्ती और निरोग स्वास्थ्य लाता है। शिविर में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न आसनों और प्राणायाम की जानकारी दी गई। शिविर का समापन हास्य और सिंहासन आसन के साथ हुआ, और दोनों योग शिक्षकों को करनल विजय कुमार ने सम्मानित किया। सुषमा सुमन ने पतंजलि परिवार की ओर से ध...