कोडरमा, मई 23 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खुरहा एवं मुहपका रोग तथा लंपी जैसी बीमारी पर नियंत्रण एवं उन्मूलन के गोवंशीय पशुओं का टीकाकरण किया जाना है। यह कार्यक्रम 19 मई से 18 जुलाई तक पूरे जिले में घर-घर जाकर चलाया जाएगा। जिले मे लगभग दो लाख पशुओं का टीकाकरण होना है। टीकाकरण कार्यक्रम हेतु उप विकास आयुक्त ने गुरुवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में पशु चिकित्सा पदाधिकारी एवं टीकाकर्मियों की बैठक हुई। टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया। सभी टीकाकर्मी एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्त्ता प्रखण्ड में कार्यरत पशुचिकित्सा पदाधिकारी के मार्गदर्शन एवं नियंत्रण में टीकाकरण कार्य प्रतिदिन करेंगे। टीकाकरण में प्रत्येक गाँव में जाकर कृत्रिम गर्भाधानकर्मी एवं टीकाकर्मी पशुओं को निःशुल्क टीकाकरण करेंगे। टीकाकरण के ए...