कोडरमा, सितम्बर 20 -- कोडरमा। जिला प्रशासन, कोडरमा द्वारा "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के तहत दिनांक 20 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोडरमा अंचल, झुमरी तिलैया में प्रातः 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर इस पुण्य कार्य में भाग लें और समाज में स्वास्थ्य एवं सेवा की भावना को मजबूत करें। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि तथा विभिन्न सामाजिक संगठन भी उपस्थित रहेंगे। यह शिविर समाज के प्रति उत्तरदायित्व और सेवा भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...