कोडरमा, फरवरी 24 -- कोडरमा । मॉडर्न पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया के छात्रों ने बांझेडीह स्थित कोडरमा थर्मल पावर प्लांट का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों को ऊर्जा उत्पादन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। स्कूल प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण से छात्रों को पाठ्यपुस्तकों से परे व्यावहारिक अनुभव मिलता है, जिससे उनकी समझ और रुचि दोनों बढ़ती हैं। छात्रों ने भी इस यात्रा को ज्ञानवर्धक बताते हुए कहा कि यह उनके लिए अनूठा अनुभव था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...